वाराणसी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अभी तक बच्चो के जन्म होने पर परिजन दूसरे लोगो को तोहफा देते हुए सुना था लेकिन अब योगी सरकार (Yogi government) बच्चों के जन्म होने पर खास उपहार देने जा रही है। योगी सरकार पहली से 7 जुलाई के बीच जन्म लेने वाले बच्चों को खास उपहार देने जा रही है। इन बच्चों को योगी सरकार की तरफ से “ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट” और उपहार स्वरूप पौधा दिया जाएगा। यह उपहार उनके जीवन को प्रकृति से जोड़कर रखेगा।
स्वास्थ्य विभाग जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी एवं अन्य सरकारी अस्पतालों में जन्मे बच्चों की सूचना वन विभाग को देगा। यह कार्यक्रम वन विभाग और स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से होगा। सरकार की तरफ से संतान के जन्म के शुभ अवसर पर जीवन, समृद्धि और विकास का प्रतीक पौधा “ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट” के साथ परिवार को भेंट किया जाएगा।
नवजात के आगमन के अवसर पर रोपित यह पौधा भविष्य में वृक्ष का रूप धारण कर संतान की तरह ही यश, कीर्ति, वैभव व वृद्धि तथा वृद्धावस्था में सहयोगी बने। इसके साथ ही परिवार को ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट भी मिलेगा। वाराणसी के वन संरक्षक डॉ. रवि कुमार सिंह ने बताया कि 1 जुलाई से 7 जुलाई तक जन्मे बच्चों को वन विभाग की तरफ से एक पौधा उपहार में दिया जाएगा।
वन संरक्षक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय करके संस्थागत प्रसव में जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी एवं अन्य सरकारी अस्पतालों में जन्मे बच्चों की जानकारी ली जाएगी। पौधारोपण का ये अभियान पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरूकता दोनों क्षेत्रों में मजबूत संदेश देगा।