29.9 C
Lucknow
Sunday, September 7, 2025

युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए योगी सरकार का मिशन, आईटीआई और कौशल विकास पर जोर

Must read

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार (Yogi government) युवाओं को रोजगार (employment) और कौशल विकास से जोड़ने के लिए लगातार बड़े कदम उठा रही है। राज्य के 286 राजकीय आईटीआई संस्थानों में 1.84 लाख सीटें उपलब्ध हैं और हजारों युवा तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। अब तक 1510 अनुदेशक नियुक्त किए जा चुके हैं, जबकि 341 पदों का परिणाम जल्द घोषित होगा।

5000 करोड़ की परियोजना से 150 आईटीआई का उन्नयन किया जा रहा है। 14 लाख से अधिक युवा कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षित। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से 1.20 लाख कारीगरों को लाभ। रोजगार मेलों के जरिए 4.13 लाख युवाओं को नौकरी मिली।

प्रोजेक्ट प्रवीण से स्कूली छात्रों को भी कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश का हर युवा आधुनिक तकनीक और कौशल से लैस होकर रोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़े।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article