33 C
Lucknow
Tuesday, September 23, 2025

13,991 दिव्यांग बच्चों के लिए उम्मीद बनी योगी सरकार, एस्कॉर्ट एलाउंस योजना को मिली हरी झंडी

Must read

839.46 लाख रुपये की स्वीकृति, कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को मिलेगा शैक्षिक सहारा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi government) ने दिव्यांग बच्चों के लिए एक बड़ी राहत और सहारा बनने वाला कदम उठाया है। सरकार ने 13,991 दिव्यांग छात्रों को “एस्कॉर्ट एलाउंस योजना” के तहत लाभ देने के लिए 839.46 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इस योजना से कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को शिक्षा में मजबूती मिलेगी।

यह योजना उन दिव्यांग बच्चों के लिए है जिन्हें स्कूल आने-जाने में सहायक की जरूरत होती है। इसके तहत पात्र छात्रों को नियत राशि प्रति माह दी जाएगी ताकि उनके सहायक/परिचर की व्यवस्था हो सके, जिससे वे नियमित रूप से स्कूल आ सकें। छात्रों की पात्रता का निर्धारण डिजिटल पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। इससे प्रक्रिया पारदर्शी और भ्रष्टाचारमुक्त बनी रहेगी।

योजना की सत्यापन और क्रियान्वयन की जिम्मेदारी बहुस्तरीय समिति को सौंपी गई है। यह समिति स्कूल स्तर से लेकर जिला स्तर तक कार्य करेगी, जिससे किसी भी स्तर पर लापरवाही या गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे। कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले दिव्यांग छात्र, वे बच्चे जो परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में नामांकित हैं, और जिन्हें स्कूल पहुंचने में किसी सहायक की आवश्यकता होती है।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह योजना समावेशी शिक्षा की दिशा में सरकार का ठोस प्रयास है, जिससे दिव्यांग बच्चों को स्कूल तक पहुंचने और सीखने में मदद मिलेगी। साथ ही अभिभावकों पर भी आर्थिक बोझ कम होगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article