मेडिकल टेक्नोलॉजी, निवेश और वैश्विक सहयोग पर दिया जोर
लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह 10:00 बजे राजधानी लखनऊ स्थित होटल क्लार्क्स अवध में आयोजित यूपी हेल्थ टैच कांन्क्लेव 1.0 में सहभागिता की। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य, औषधि और अनुसंधान के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों, मेडिकल टेक्नोलॉजी में निवेश, नवाचार और वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश तेजी से मेडिकल टेक्नोलॉजी और हेल्थकेयर इकोसिस्टम का बड़ा केंद्र बनकर उभर रहा है। सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए संरचनात्मक सुधारों, निवेश अनुकूल नीतियों और अनुसंधान को बढ़ावा देने के प्रयासों के सकारात्मक परिणाम अब दिखाई देने लगे हैं।
कॉन्क्लेव में हेल्थ टेक स्टार्टअप्स, मेडिकल डिवाइस निर्माण, डिजिटल हेल्थ और फार्मा अनुसंधान जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया गया है और स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश के नए अवसर लगातार बढ़ रहे हैं।
वैश्विक सहयोग की दिशा में पहल
कार्यक्रम में देश-विदेश से आए विशेषज्ञों, निवेशकों और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैश्विक सहयोग के माध्यम से उत्तर प्रदेश को हेल्थ टेक इनोवेशन का हब बनाने की दिशा में सरकार प्रतिबद्ध है।
स्वास्थ्य क्षेत्र में यूपी की उपलब्धियां
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते वर्षों में प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों, सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों और रिसर्च सेंटर्स की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिससे आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here