योगी का ऐलान: अब माफियाओं की जमीन पर गरीबों के सपनों के घर बसेंगे

0
6

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के डालीबाग स्थित जियामऊ के एकता वन में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित सरदार वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को फ्लैट की चाबियां सौंपीं और कहा कि अब माफियाओं की कब्जाई जमीनों पर गरीबों के घर बनेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में माफियाओं का युग खत्म हो चुका है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में माफिया राज था। गरीबों की जमीनें हड़प ली जाती थीं। डीजीपी आवास के पास तक माफिया अपनी कोठियां बना लेते थे और कोई बोलने वाला नहीं था। लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। उन्हीं माफियाओं की जमीन पर अब गरीबों के मकान खड़े हैं। यही असली न्याय है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज माफियामुक्त होकर विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। माफिया समाज के विकास के सबसे बड़े अवरोधक थे, लेकिन अब उनकी सत्ता समाप्त हो चुकी है। प्रदेश के युवा अपनी मेहनत और क्षमता से नया उत्तर प्रदेश गढ़ रहे हैं।

आवास योजना के लाभार्थियों की खुशी देखते ही बनती थी। प्रयागराज की निवासी शिखा अग्रवाल ने कहा कि वह बारह साल से लखनऊ में किराए के मकान में रह रही थीं। कभी सोचा नहीं था कि राजधानी में उनका अपना घर होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वजह से यह सपना पूरा हुआ है।

तारा देवी ने भावुक होकर कहा कि उनके सिर पर आज जो छत है, वह मुख्यमंत्री की वजह से है। पहले माफिया कब्जा करते थे, अब गरीब बस रहे हैं। यही असली बदलाव है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह शुरुआत भर है। अब राज्य के हर कोने में माफियाओं की जमीन पर गरीबों के लिए घर बनाए जाएंगे। जो कभी गरीबों की जमीन पर आलीशान कोठियां खड़ी करते थे, अब उन्हीं पर गरीबों के सपने बसेंगे।

कार्यक्रम में मौजूद जनता ने ‘जय श्रीराम’ और ‘योगी योगी’ के नारों से मुख्यमंत्री का स्वागत किया। पूरे आयोजन स्थल पर नए उत्तर प्रदेश की तस्वीर दिखाई दी, जहां माफियाओं की जगह अब आम नागरिकों के सपनों को घर मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here