लखनऊ| राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को वीर बाल दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहभागिता की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के सिख समाज की भावनाओं और आवाज को सुना है। उनके अद्वितीय समर्पण, बलिदान और शौर्य को सम्मान देते हुए 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस घोषित किया गया, जिसे आज पूरे देश में राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वीर बाल दिवस सिख इतिहास के उस स्वर्णिम अध्याय को स्मरण करने का अवसर है, जिसमें गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों ने धर्म, सत्य और राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह निर्णय केवल एक दिवस घोषित करना नहीं है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को वीरता, त्याग और राष्ट्रभक्ति से जोड़ने का संकल्प है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिख समाज ने सदैव देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने उनके इस योगदान को पहचानते हुए वीर बाल दिवस को राष्ट्रीय पहचान दिलाई है। इससे देशभर में युवाओं और बच्चों को साहिबजादों के जीवन से प्रेरणा लेने का अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, सिख समाज के प्रतिनिधि और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। आयोजन के दौरान साहिबजादों के बलिदान को याद करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वीर बाल दिवस देश को उसकी जड़ों से जोड़ने और इतिहास के महान बलिदानों को जन-जन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बनेगा।





