लखीमपुर खीरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद स्थित कबीरधाम पहुंचे, जहां उन्होंने संत कबीरदास की शिक्षाओं को नमन करते हुए समाज में एकजुटता और समरसता का संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि संत कबीरदास ने जातिवाद और सामाजिक विसंगतियों पर कठोर प्रहार किया था। उन्होंने कहा था — “जात-पात पूछे ना कोई, हरि को भजे सो हरि का होइ।” मुख्यमंत्री ने कहा कि जाति के नाम पर समाज का विभाजन भारत की गुलामी का बड़ा कारण बना था, जिसे दूर करने के लिए गुरु रामानंद, कबीरदास, रविदास जैसे अनेक संतों ने समाज को नई दिशा दी थी। आज भी उनकी वाणी उतनी ही प्रासंगिक है जितनी उस समय थी।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वर्तमान समय में भी समाज की आस्था पर प्रहार करने और जातीय आधार पर समाज को विभाजित करने की कोशिशें की जा रही हैं। कई बार ऐसी टिप्पणियां सामने आती हैं जो भारत और भारतीयता का अपमान करती हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपनी कमियों को स्वीकार कर उन्हें समय रहते दूर करना चाहिए, ताकि समाज में कोई भी बुराई कैंसर की तरह असाध्य न बन सके। उन्होंने कहा कि संतों की शिक्षाओं पर चलकर ही समाज को सन्मार्ग की ओर ले जाया जा सकता है, जिससे लोक और राष्ट्र दोनों का कल्याण संभव है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भारत एक नए युग में प्रवेश कर चुका है, जो अपनी परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत पर गर्व महसूस करता है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर बनने की कल्पना तक को असंभव माना जाता था, लेकिन जब समाज एकजुट हुआ तो असंभव भी संभव हो गया। जो अयोध्या कभी वीरान थी, आज वहां रौनक लौट आई है। बीते वर्ष छह करोड़ श्रद्धालु भगवान श्रीराम के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले भारत अपनी वैश्विक पहचान खो चुका था, लेकिन नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश को नई पहचान मिली। आज भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है और अमेरिका तथा चीन के साथ इस सूची में शामिल है। उन्होंने कहा कि भारत अब अपनी ताकत का एहसास पूरी दुनिया को करा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अब सीधे आम जनता तक पहुंच रहा है — आयुष्मान भारत योजना से देश के 50 करोड़ लोग लाभान्वित हो रहे हैं, वहीं रसोई गैस, शौचालय और सरकारी राशन जैसी योजनाएं समाज के हर वर्ग तक पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा कि जब देश और समाज एकजुट होकर अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ता है, तब कोई भी सपना अधूरा नहीं रहता।


