वाई जे के वी एस क्लब ने की रणनीतिक बैठक, उत्सव गेस्ट हाउस में होगा आयोजन
फर्रुखाबाद। वाई जे के वी एस क्लब की एक अहम बैठक में आगामी 13 अप्रैल को आयोजित होने वाले गरबा महोत्सव को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। आवास विकास स्थित एक सभागार में आयोजित इस बैठक में कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने हेतु सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
बैठक में सर्वसम्मति से संजीव बाथम को कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी उचित निर्णय लेने का अधिकार दिया गया।
संस्कृति और परंपरा का समन्वय:
कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए अनुराग कन्नौजिया ने बताया कि आयोजन स्थल पर गुजराती संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। रंग-बिरंगी लाइटों, चूनर और सजावट से पंडाल को सजाया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा की पूजा से होगी और पूरे आयोजन में केवल गरबा-डांडिया आधारित संगीत ही बजेगा। साथ ही सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा।
ऋषभ राजपूत ने कहा कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को परिवार सहित आमंत्रित किया जाएगा, जिससे गरबा महोत्सव एक जनोत्सव का रूप ले सके। उत्सव गेस्ट हाउस को आयोजन स्थल के रूप में चयनित किया गया है।
वाई जे के वी एस क्लब द्वारा पिछले पांच वर्षों से लगातार गरबा-डांडिया का आयोजन किया जा रहा है, जो शहरवासियों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुका है। हर वर्ष इस आयोजन में जनप्रतिनिधियों, कलाकारों, इंस्टा इन्फ्लुएंसर्स, यूट्यूबर्स, साहित्यकारों, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों और कोचों की उपस्थिति से कार्यक्रम को भव्यता मिलती है।
इस बार भी छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण, सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधि और क्लब सदस्यों के परिवारजन कार्यक्रम में आमंत्रित किए जाएंगे।
बैठक में अनुराग कन्नौजिया, गौरव कश्यप, ऋषभ राजपूत, निर्दोष शुक्ला, शुभ कन्नौजिया, विशाल राजपूत, राहुल वर्मा, शुभम त्रिवेदी, रवि गुप्ता, मनीष वर्मा, आतिश साध, काव्य साध, आयुष वर्मा, आकाश चौधरी, आशीष भदौरिया, मयंक दीक्षित, पवन कश्यप, वंश साध, रिया सिन्हा, मुस्कान वर्मा, विशाल कश्यप, पुष्पेंद्र बाथम समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।