28 C
Lucknow
Wednesday, May 21, 2025

अनिल यादव की हिस्ट्री शीट खोलने पर भड़के यति नरसिंहानंद गिरी

Must read

गाजियाबाद। श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर और डासना शिवशक्ति धाम के पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने गाजियाबाद पुलिस द्वारा अनिल यादव उर्फ छोटा नरसिंहानंद की हिस्ट्री शीट खोलने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की है।

यति नरसिंहानंद गिरी ने वीडियो संदेश जारी कर आरोप लगाया कि अनिल यादव पर दर्ज मुकदमों के आधार पर हिस्ट्री शीट नहीं खुल सकती, फिर भी गाजियाबाद पुलिस ने षड्यंत्रपूर्वक यह कदम उठाया। उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री योगी इस पर कार्रवाई नहीं करते हैं, तो वह अनिल यादव को लेकर स्वयं जनता दरबार में जाएंगे।

गिरी ने यह भी आरोप लगाया कि यह पूरा षड्यंत्र उनकी और अनिल यादव की हत्या करवाने के लिए रचा गया है, जिसमें पूर्व पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा भी शामिल थे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि न्याय न मिला तो 36 बिरादरी की पंचायत बुलाकर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article