28 C
Lucknow
Wednesday, May 7, 2025

झुलसाने वाली गर्मी से राहत! दिल्ली में आज फिर आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी

Must read

दिल्ली– भीषण गर्मी से जूझ रही राजधानी दिल्लीवासियों को इस सप्ताह मौसम ने बड़ी राहत दी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को फिर से दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए आंधी और हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

बीते रविवार को हुई बारिश और तेज हवाओं के कारण राजधानी में अधिकतम तापमान में करीब 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। रविवार को अधिकतम तापमान 37.4°C और न्यूनतम 28.6°C रहा, जो सामान्य से नीचे रहा।
आंधी-तूफान के साथ कुछ क्षेत्रों में तेज बौछारें पड़ सकती हैं।

मौसम विभाग ने कहा है कि 5 से 7 मई तक राजधानी और NCR के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है। लोगों को खुले स्थानों पर रहने से बचने और बिजली उपकरणों से सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

बारिश और तेज हवाओं के कारण दिल्ली-NCR में वायु गुणवत्ता में भी मामूली सुधार दर्ज किया गया है। AQI स्तर 250 से घटकर 175 पर आ गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। मौसम विभाग और प्रशासन की चेतावनियों को गंभीरता से लेने की अपील करता है। विशेषकर बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोग सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article