लखनऊ: राजधानी लखनऊ (Lucknow) के जानकीपुरम (Jankipuram) तृतीय वार्ड 22 के मिश्रपुर डिपो में सड़क साफ सफाई और गंदगी का मामला पार्षद कार्यालय पहुंच गया है। मिश्रपुर डिपो के लोगो ने सड़क साफ सफाई और गंदगी को लेकर पार्षद दीपक लोधी को लिखित शिकायत दी है। गाय भैंस आवारा पशु रास्ते बैठे रहते है राहगीरों को मारने दौड़ा लेते जिसकी वजह राहगीरों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
पार्षद दीपक लोधी के कार्यालय पर जाकर वार्ड निवासियों ने लिखित शिकायत में रोड के किनारे गाय व भैंस के गोबर की वजह से गम्भीर बीमारियों का खतरा और सड़क पर गंदगी का मुख्य कारण गोबर है। गंदगी की वजह से गम्भीर बीमारी डेंगू,मलेरिया, जैसी बीमारियों का खतरा बना रहता है। खराब सड़क और गंदगी की वजह से स्कूली बच्चों पढ़ने जाने को मजबूर है।
यह भी बताया कि, गंदगी की वजह से आए दिन राहगीर बाइक सवार ओर साइकिल सवार लोग गिर जाते है, आखिरकार जिम्मेदार लोग क्यों ध्यान नहीं दे रहे किसी बड़ी घटना,या बीमारी का इंतजार कर रहे है।