लखनऊ: “विश्व पर्यावरण दिवस अभियान” (World Environment Day campaign) के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। उत्तर रेलवे, (Northern Railway) लखनऊ मंडल (Lucknow Division) में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु “विश्व पर्यावरण दिवस” 05 जून के उपलक्ष्य में दिनांक 22 मई से 05 जून 2025 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के अंतर्गत आज शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पर्यावरण सुरक्षा एवं संरक्षण की शपथ दिलाई गई। यह अभियान आम जनमानस में पर्यावरण के प्रति सजगता एवं स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
इसी क्रम में वाराणसी कैंट एवं अयोध्या धाम रेलवे स्टेशनों पर भी स्वच्छता मित्रों तथा स्टेशन पर उपस्थित यात्रियों को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सभी को यह संकल्प दिलाया गया कि वे न केवल रेलवे परिसरों में बल्कि अपने दैनिक जीवन में भी स्वच्छता बनाए रखेंगे और पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु यथासंभव प्रयास करेंगे। यह अभियान आम जनमानस में पर्यावरण के प्रति सजगता एवं स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।