छात्रों को भविष्य की तकनीकी नौकरियों और साइबर सुरक्षा से अवगत कराया गया
लखनऊ: यश राज इंस्टिट्यूट (Yash Raj Institute), गोमती नगर में रोबिटलिंक्स प्राइवेट लिमिटेड (Robitlinks Pvt Ltd) द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें कंप्यूटर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), रोबोटिक्स और साइबर सुरक्षा जैसे विषयों पर छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला में प्रसिद्ध लेखक और तकनीकी विशेषज्ञ शशांक जौहरी ने छात्रों को AI और रोबोटिक्स के भविष्य के अवसरों, उपयोगी AI टूल्स और नई तकनीकों से परिचित कराया। उन्होंने साइबर सुरक्षा के व्यावहारिक पहलुओं पर विशेष जोर देते हुए मोबाइल फोन की सेटिंग्स बदलकर ऐप्स की पर्मिशन नियंत्रण, वाई-फाई और एटीएम कार्ड की सुरक्षा तथा साइबर इंश्योरेंस जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की।
इस अवसर पर यूपी पुलिस साइबर सेल के साइबर क्राइम अधिकारी ने भी छात्रों को संबोधित किया और साइबर अपराधियों के नए तरीकों तथा उनसे बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया। कार्यशाला में छात्रों ने तकनीकी और सुरक्षा संबंधी जानकारियों को लेकर उत्साहपूर्वक सवाल पूछे और भविष्य में इन कौशलों का उपयोग करने के लिए रुचि दिखाई।