फर्रुखाबाद: कलेक्ट्रेट सभागार (Collectorate Auditorium), फतेहगढ़ (Fatehgarh) में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में 1 करोड़ से अधिक लागत की 66 विकास योजनाओं की गहन समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा संचालित परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा (reviewed) करते हुए जिलाधिकारी ने धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्यों पर कड़ी नाराज़गी जताई।
बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण द्वारा संचालित ढिलावल और सिरौली पेयजल परियोजनाओं की धीमी प्रगति पर डीएम ने कड़ा ऐतराज जताया। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश कंस्ट्रक्शन एंड लॉजिस्टिक्स डेवलपमेंट फाउंडेशन की लापरवाही पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के अधूरे और धीमी गति के कार्यों को लेकर भी जिलाधिकारी ने नाराज़गी जताई।ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता को खासतौर पर लताड़ लगाते हुए जिलाधिकारी ने नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कार्यों की गति और गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि पूर्ण हो चुके कार्यों का हैंडओवर नियमानुसार जल्द से जल्द किया जाए और सभी निर्माण कार्यों में मानक और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने सभी अभियंताओं को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने प्रोजेक्ट्स का नियमित निरीक्षण करें और नवीनतम फोटोग्राफ समय-समय पर प्रस्तुत करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को चेताया कि अगर निर्धारित समयसीमा में कार्य पूरे नहीं हुए तो जवाबदेही तय करते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी।


