9 C
Lucknow
Wednesday, December 31, 2025

महिला जनसुनवाई और समीक्षा बैठक सम्पन्न

Must read

– महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी ने कई विभागों का किया निरीक्षण

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग, लखनऊ की माननीय सदस्य श्रीमती सुनीता सैनी के आगमन पर आज विकास भवन सभागार में महिला जनसुनवाई एवं समीक्षा बैठक (review meeting) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 70 महिलाओं ने प्रतिभाग किया।

जनसुनवाई के दौरान 10 महिलाओं ने अपनी समस्याएँ प्रार्थना पत्रों के माध्यम से माननीय सदस्य के समक्ष प्रस्तुत कीं। श्रीमती सैनी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इसके बाद सदस्य ने जिले के कई महत्वपूर्ण संस्थानों का निरीक्षण किया।,

राजेपुर कस्तुरबा गांधी विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, सीएमओ कार्यालय, राम मनोहर लोहिया अस्पताल, जहाँ उन्होंने साफ-सफाई और व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। जिला जेल का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, सीओ सिटी, महिला थाना अध्यक्ष, कार्यक्रम अधिकारी, आबकारी अधिकारी, परियोजना निदेशक, चाइल्ड हेल्पलाइन एवं HEW के कार्मिक, जेंडर स्पेशलिस्ट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article