कन्या सुमंगला योजना सहित विभिन्न योजनाओं की दी गई जानकारी
शाहजहांपुर। महिला कल्याण विभाग द्वारा ब्लॉक कांट के कंपोजिट विद्यालय विक्रमपुर में मिशन शक्ति/बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत मंगलवार को कला प्रतियोगिता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जिलाधिकारी के निर्देशन तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अमृता दीक्षित ने किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं के बीच कला प्रतियोगिता आयोजित कराई, जिसमें बच्चों ने अपनी कला प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा 4 से 8 तक के छात्र-छात्राओं में आयरिश, कुमकुम, रिया, रितिक आदि को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए।
प्रतियोगिता के साथ-साथ मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को आवेदन कराने के लिए प्रेरित किया गया। अमृता दीक्षित ने बताया कि इस योजना में छह श्रेणियों के आधार पर पात्र बालिकाओं को ₹25,000 तक की धनराशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाती है। उन्होंने योजना की पात्रता, प्रक्रिया और लाभ विस्तार से समझाए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने छात्र-छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर — 112, 1090, 1098, 181, 1076, 108 — की जानकारी देकर बालिकाओं की सुरक्षा और त्वरित मदद से संबंधित जानकारी दी। साथ ही, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, प्रधानमंत्री सामूहिक विवाह, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, दिव्यांग पेंशन आदि योजनाओं की भी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में सहायक अध्यापक अमित चतुर्वेदी, अध्यापिका रूपा देवी, ज्योति वर्मा, ज्योत्सना शर्मा, शगुफ्ता अनवर, सना फातिमा, शिक्षक फैजान खान, सुमित चतुर्वेदी सहित विद्यालय का पूरा स्टाफ और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।