अमृतपुर: क्षेत्र में रविवार को बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरण के दौरान अचानक हंगामे की स्थिति बन गई। आरोप है कि राहत सामग्री समय पर न मिलने से नाराज ग्रामीण महिलाओं (Women) ने प्रदेश के जल शक्ति मंत्री (Water Power Minister) स्वतंत्र देव सिंह की गाड़ी रोकने का प्रयास किया। मंत्री जब बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर लौट रहे थे, तभी महिलाओं ने सड़क पर आकर गाड़ी को घेरने की कोशिश की और राहत सामग्री की मांग उठाई।
मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अमले ने तुरंत स्थिति को काबू में लिया। क्षेत्राधिकारी अजय वर्मा ने महिलाओं और भीड़ को समझाते हुए रास्ते से हटाया और मंत्री की गाड़ी को सुरक्षित बाहर निकालवाया।
घटना के बाद मंत्री का काफिला जिला मुख्यालय की ओर बढ़ गया।स्थानीय ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें अभी तक पर्याप्त मात्रा में राहत सामग्री नहीं मिल पाई है, जिसके चलते आक्रोश की स्थिति बनी। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि किसी भी पात्र व्यक्ति को राहत सामग्री से वंचित नहीं किया जाएगा और हर परिवार तक मदद पहुंचाई जाएगी।