मुस्कान क्लब व व्यापार मंडल की ओर से हुआ रंगारंग आयोजन
उरई (जालौन)। सावन के पावन अवसर पर मंगलवार की देर रात मुस्कान क्लब और अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से नवोदय सरोवर, कालपी रोड उरई में सावन तीज महोत्सव बड़े ही धूमधाम और रंगारंग कार्यक्रमों के बीच संपन्न हुआ। कार्यक्रम में महिलाओं ने गीत-संगीत, नृत्य और पारंपरिक झूलों के साथ तीज का उल्लास मनाया। मंच से वक्ताओं ने सावन तीज के महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर निशा राजपूत ने कहा कि सावन तीज का यह पर्व आपसी भाईचारे, सौहार्द और आनंद का प्रतीक है। महिलाएं मिलकर इस तरह के आयोजनों से अपनी परंपराओं को जीवित रखती हैं।
महोत्सव में मुख्य रूप से सोनिया अग्रवाल, पुष्पा सिंह, निशा राजपूत, रागिनी अग्रवाल, आशा गुप्ता, रेखा गुप्ता, ज्योति गुप्ता, संध्या शिवहरे, संगीता पाठक, आरती अग्रवाल आदि ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महिलाओं की सहभागिता और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम देर रात तक जीवंत बना रहा।


