वाराणसी: वाराणसी (Varanasi) में गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर महिला सशक्तिकरण का सशक्त प्रदर्शन किया जाएगा, क्योंकि 26 जनवरी को होने वाली परेड का नेतृत्व पूरी तरह से महिला पुलिसकर्मी करेंगी। परेड में कांस्टेबल, सब-इंस्पेक्टर और कमांडो सहित लगभग 400 महिलाएं शामिल होंगी। प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी मानसी दहिया परेड की कमान संभालेंगी।
परेड से पहले बोलते हुए दहिया ने कहा, “एक प्रशिक्षु महिला अधिकारी होने और गणतंत्र दिवस पर वाराणसी पुलिस का नेतृत्व करने का अवसर मिलने पर मुझे गर्व है। मैं अकेली नहीं हूं; मेरे साथ लगभग 400 महिला कांस्टेबल, सब-इंस्पेक्टर, कमांडो और अन्य अधिकारी हैं। इस वर्ष की 26 जनवरी की परेड अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा बनेगी।”
प्रशिक्षु महिला कांस्टेबलों, ब्लैक कमांडो, महिला घुड़सवार टुकड़ियों और पूरी परेड का नेतृत्व कर रही प्रशिक्षु महिला आईपीएस अधिकारी के नेतृत्व में होने वाली यह परेड पूरे देश में महिला सशक्तिकरण का संदेश देगी। वाराणसी पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने रविवार को कहा कि यह परेड न केवल पुलिस विभाग में महिलाओं की बढ़ती भूमिका को उजागर करेगी, बल्कि समाज को यह संदेश भी देगी कि महिलाएं पूरी क्षमता और आत्मविश्वास के साथ किसी भी जिम्मेदारी को निभा सकती हैं।
सहायक पुलिस आयुक्त (लाइन) डॉ. ईशान सोनी ने बताया कि इस परेड में 16 टुकड़ियों में कुल 400 महिला पुलिसकर्मी शामिल होंगी। परेड कमांडर से लेकर कमांडो तक, सभी महत्वपूर्ण भूमिकाएं महिला पुलिस अधिकारियों और कर्मियों द्वारा निभाई जाएंगी। विशेष रूप से, घुड़सवार परेड की प्रथम, द्वितीय और तृतीय कमान की जिम्मेदारी भी महिलाओं के हाथों में होगी।
परेड में प्रशिक्षु महिला पुलिस अधिकारियों की 10 टुकड़ियां, महिला कमांडो की एक टुकड़ी, महिला यातायात पुलिसकर्मियों की एक टुकड़ी और जिले के विभिन्न पुलिस थानों की चार टुकड़ियां शामिल होंगी। पुलिस आयुक्त ने कहा कि परेड में भाग लेने वाली महिला पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए फिल्म “बॉर्डर-2” दिखाई जाएगी।


