25 C
Lucknow
Sunday, October 26, 2025

महिला सशक्तिकरण : न्यायालय परिसर में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Must read

फर्रुखाबाद: महिला कल्याण विभाग लखनऊ (Women Welfare Department Lucknow), उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में संकल्प हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन के तहत चल रहे 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत न्यायालय परिसर (court complex) में षष्ठम दिवस पर विधिक जागरूकता विषयक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक नेहा मिश्रा, जेंडर स्पेशलिस्ट कुमुदिनी रमन एवं निर्मला देवी सहित अधिवक्ताओं ने उपस्थित महिलाओं को कार्यस्थल पर महिला सुरक्षा, संवैधानिक अधिकारों और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

महिलाओं और बालिकाओं को उनके मौलिक कानूनी अधिकारों जैसे गरिमा और सम्मान का अधिकार, संपत्ति का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, कार्यस्थल पर सुरक्षा, घरेलू हिंसा एवं दहेज से सुरक्षा, समान वेतन, मातृत्व अवकाश, शारीरिक अखंडता तथा शिकायत दर्ज करने और वर्चुअल शिकायत के अधिकार के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। इसके साथ ही पोक्सो एक्ट, बाल विवाह निरोधक प्रावधान और हेल्पलाइन नंबर 181, 1090 व 112 से संबंधित जानकारी भी साझा की गई।

कार्यक्रम में विधिक सेवा प्राधिकरण से अधिवक्ता रघुवीर दास (पोक्सो सहायक), वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील कुमार, विनय, अमित, मधु, अजित यादव व अधिवक्ता सरवन कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। महिलाओं ने इस कार्यक्रम को न केवल उपयोगी बल्कि आत्मविश्वास बढ़ाने वाला बताया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article