लखनऊ: मथुरा-वृंदावन के कथावाचक (Narrator) अनिरुद्धाचार्य महाराज (Aniruddhacharya Maharaj) के विवादित बयान का मामला तूल पकड़ लिया और इसपर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। 14 साल की लड़कियों की शादी करा देनी चाहिए और 25 साल की उम्र तक लड़कियां चार जगह मुहं मरती है वाले बयान पर न केवल महिला वर्ग को आहत किया है, अब इस मामले को लेकर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष (Women commission president) बबीता चौहान का बयान सामने आया है। बबीता चौहान ने अनिरुद्धाचार्य के विवादित बयान की निंदा करते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने बयान दिया था कि, 14 साल की लड़कियों की शादी करा देनी चाहिए क्योंकि 25 साल की उम्र तक लड़कियां हर जगह मुहं मरती है, शादी करने पर प्री-मैरिटल रिलेशनशिप की संभावना बढ़ जाती है। हालांकि, विवाद गहराने के बाद अनिरुद्धाचार्य ने एक नया वीडियो जारी कर माफी मांगते हुए सफाई दी कि वायरल हुआ वीडियो AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से बनाया गया है। इन सबके बीच यूपी महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने भी अनिरुद्धाचार्य के बयान का विरोध किया और उनके बयान को घटिया करार दिया है।
महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने कहा है कि आपकी कथा सुनने वालों में 80 फीसदी महिलाएं होती हैं और उनके चरित्र पर इतना घिनौना आरोप लगाने के बाद सिर्फ, माफी मांगना कोई सॉल्यूशन नहीं है। महिलाओं के लिए इससे ज्यादा घटिया शब्दों का चयन नहीं हो सकता है और इसका संज्ञान लेकर इन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।
आपको बता दें कि, इससे पहले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज के इस ब्यान पर जिला मुख्यालय पर बार एसोसिएशन के बैनर तले बड़ी संख्या में अधिवक्ता व महिला अधिवक्ता ने कचहरी परिसर में अनिरुद्धाचार्य का पुतला दहन किया। बार एसोसिएशन ने महाराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्णय लिया है। बयान को लेकर कानूनी और सामाजिक मोर्चे पर विरोध तेज हो गया है।