फर्रुखाबाद: विकास खण्ड नवाबगंज में शुक्रवार को Mission Shakti 5.0 एवं राष्ट्रीय पोषण माह 5.0 के अंतर्गत महिलाओं की जागरूकता रैली (Women awareness rally) का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विकास खण्ड कार्यालय नवाबगंज परिसर से शुरू होकर नेहरू इंटर कॉलेज तक निकाला गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील जायसवाल, खण्ड विकास अधिकारी अमरेश चौहान, बाल विकास परियोजना अधिकारी (मुख्य प्रशिक्षक), स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, यूनिसेफ प्रतिनिधि, खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड समन्वयक, मुख्य सेविका, आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाएं तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कार्यक्रम अधिकारी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया। लगभग 150 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं ने बैनर, पोस्टर एवं हस्तलिखित तख्तियों के जरिए महिला शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पोषण और शिशु देखभाल से जुड़े संदेश दिए। रैली के दौरान महिलाओं ने नारे और गीत प्रस्तुत कर मातृशक्ति की अहमियत और पोषण के महत्व को रेखांकित किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय पोषण माह की मुख्य थीमें भी जन-जन तक पहुंचाई गईं, जिनमें प्रमुख रूप से मोटापा निवारण हेतु चीनी, नमक एवं तेल का सीमित उपयोग, आत्मनिर्भरता के लिए वोकल फॉर लोकल अभियान, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (पोषण भी पढ़ाई भी), शिशु एवं छोटे बच्चों का पोषण (IYCF), पुरुष सहभागिता (Men-streaming) तथा अभिसरण क्रिया एवं डिजिटलीकरण शामिल रहे।रैली की व्यवस्था में ट्रैफिक पुलिस, एम्बुलेंस और सुरक्षा कर्मी पूरी तरह मुस्तैद रहे। अंत में नेहरू इंटर कॉलेज नवाबगंज में रैली का सफल समापन किया गया। यह आयोजन महिलाओं और आमजन में समानता, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जागरूकता फैलाने का सशक्त माध्यम साबित हुआ।


