– पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई, वृद्धा की हत्या के आरोप में आरोपी दबोचा गया
शमसाबाद (फर्रुखाबाद): थाना शमसाबाद क्षेत्र में खेत के किनारे सो रही वृद्धा की निर्मम हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी की गिरफ्तारी मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर की गई, जब वह शमसाबाद-फर्रुखाबाद मार्ग पर एक ईंट भट्टे के पास मौजूद था।
घटना 6 मई की रात की है जब गांव मझा निवासी 70 वर्षीय वृद्धा चंद्रकली पत्नी स्वर्गीय बटेश्वर यादव की शराब के नशे में हत्या कर दी गई थी। वह गांव से लगभग 50 मीटर दूर खेत में बनी एक झोपड़ी में मक्का के खेत के पास सो रही थीं।
घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका के पुत्र वीरभान यादव ने गांव के ही जबर सिंह के विरुद्ध हत्या की नामजद तहरीर थाने में दी थी। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की।
शुक्रवार सुबह मुखबिर की सूचना पर थाना अध्यक्ष तरुण सिंह ने टीम के साथ घेराबंदी कर जबर सिंह को फर्रुखाबाद-शमसाबाद मार्ग पर एक भट्टे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी को विधिक कार्रवाई के उपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि घटना के समय आरोपी नशे में था और किसी पुराने विवाद को लेकर उसने वृद्धा पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। थाना अध्यक्ष तरुण सिंह ने बताया कि मामले में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही चार्जशीट न्यायालय में प्रस्तुत की जाएगी।