भुवनेश्वर: ओडिशा के जाजपुर जिले से एक भयावह घटना सामने आई है, जिसने स्थानीय लोगों को दहशत में डाल दिया है। सोमवार दोपहर खरस्रोता नदी के (Kharasrota river) किनारे कपड़े धो रही एक 57 वर्षीय महिला पर अचानक एक मगरमच्छ ने हमला (attacked by crocodile) कर दिया और उसे पानी की तेज धार में खींच ले गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना इतनी अचानक हुई कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ ही नहीं पाए। उन्होंने तुरंत स्थानीय प्रशासन और वन विभाग को सूचना दी। घटना के बाद से अब तक महिला का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया, लेकिन अब तक केवल महिला के कुछ कपड़े और घरेलू सामान ही बरामद किए जा सके हैं। नदी के किनारे तैनात ग्रामीणों में डर का माहौल है और प्रशासन ने लोगों से नदी के पास न जाने की अपील की है।
विशेषज्ञों का कहना है कि हाल के दिनों में नदी के आसपास मगरमच्छों की संख्या बढ़ी है, जिससे इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। वन विभाग ने कहा कि जल्द ही क्षेत्र में सघन जांच और जाल बिछाने का अभियान चलाया जाएगा ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।