– 24 घंटे में कार्रवाई न होने पर राजेपुर विकासखंड में होगा धरना-प्रदर्शन
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले जिले के सफाई कर्मचारियों में आक्रोश है। कमालगंज क्षेत्र की महिला सफाई कर्मचारी अंगूरा देवी का पुत्र रितेश कुमार दिनांक 15 जुलाई 2025 को रात्रि 8:33 बजे से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है। परिजनों द्वारा गुमशुदगी की सूचना पुलिस को तत्काल दी गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है।
परिवार का आरोप है कि स्थानीय पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है और अभी तक किसी अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं किया गया है, जिससे परिजन भय और तनाव में हैं।
उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संगठन, जनपद फर्रुखाबाद ने लापता रितेश कुमार की बरामदगी और दोषियों की गिरफ्तारी के लिए प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।
संगठन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि –
“यदि 24 घंटे के भीतर रितेश पाल का कोई सुराग नहीं लगता और दोषी अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होती, तो संगठन पुलिस अधीक्षक महोदय से मिलकर पूरे जनपद के सफाई कर्मचारियों के साथ विकासखंड राजेपुर परिसर में आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस पूरे घटनाक्रम की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।”
ग्रामीणों और संगठन पदाधिकारियों ने यह भी सवाल उठाया है कि जब एक महिला कर्मचारी के बेटे की गुमशुदगी पर भी पुलिस त्वरित कार्रवाई नहीं कर रही है, तो आम जनता की सुरक्षा की स्थिति का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं।