30 C
Lucknow
Saturday, September 13, 2025

नगर पालिका इंस्पेक्टर पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप: रिश्वत, जातिसूचक गाली, मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया

Must read

फर्रुखाबाद: शहर के सीएमओ ऑफिस के पास संचालित पिंक शौचालय में कार्यरत एक महिला सफाईकर्मी ने नगर पालिका के इंस्पेक्टर (Nagar Palika Inspector) आदित्य पाण्डेय पर गंभीर आरोपों की बौछार करते हुए सनसनी फैला दी है। महिला (Woman) का कहना है कि इंस्पेक्टर ने उससे रिश्वत माँगी, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया, पति के साथ मारपीट की और बाद में नौकरी से हटवाकर जान से मारने की धमकी भी दी।

पीड़िता माधुरी गिहार पत्नी अजय कुमार, निवासी गिहार बस्ती, लकूला, ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है। पीड़िता के मुताबिक, वह पिछले चार वर्षों से पिंक शौचालय में सफाईकर्मी के तौर पर तैनात थी।

माधुरी ने बताया कि:

16 जुलाई की रात करीब 9 बजे, इंस्पेक्टर आदित्य पाण्डेय नशे में धुत होकर उसके पति की दुकान पर पहुँचे।
उन्होंने हर महीने ₹1000 की बजाय ₹2000 की रिश्वत माँगी।
विरोध करने पर आदित्य पाण्डेय ने जातिसूचक गालियाँ दीं और पति के साथ मारपीट की।
कुछ ही दिनों बाद, 22 जुलाई को उसे ड्यूटी से हटा दिया गया।
इसके बाद लगातार गुंडों द्वारा धमकियाँ दिलवाने का आरोप भी लगाया गया।
3 सितम्बर को, पीड़िता ने 1076 हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई।
8 सितम्बर को, आदित्य पाण्डेय खुद पीड़िता के घर पहुँच गए और धमकाया:

 

“अगर दोबारा शिकायत की तो फर्जी मुकदमों में फँसाकर जेल भिजवा दूँगा।”

पीड़िता का कहना है कि वह अनुसूचित जाति (SC) से है और उसकी आजीविका पूरी तरह बर्बाद हो गई है। परिवार के सामने भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है।

उसने पुलिस अधीक्षक से माँग की है कि:

 

“इस मामले में निष्पक्ष जांच कराई जाए और आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी सरकारी अफसर आम जनता का शोषण न कर सके।”

इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पुलिस अधीक्षक ने मामले की प्राथमिक जांच के आदेश दे दिए हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article