26.9 C
Lucknow
Tuesday, August 5, 2025

मेडिकल में महिला की हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी हुई सफल, मिला नया सहारा

Must read

-दो साल से दर्द झेल रही महिला को राहत, मेडिकल कॉलेज की बड़ी उपलब्धि

उरई,जालौन: राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई (Government Medical College, Orai) में मंगलवार को डॉक्टरों की टीम ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यहां चिकित्सकों की टीम ने 40 वर्षीय महिला का सफलतापूर्वक हिप रिप्लेसमेंट (Woman hip replacement) ऑपरेशन किया। डॉक्टरों की कड़ी मेहनत से महिला को नया सहारा मिला है जो कि दो वर्षों से दर्द की समस्या से जूझ रही थी।

बताते चलें कि जनपद हमीरपुर क़े बसवारी गांव निवासी शिवकली उम्र 40 वर्ष कों राइट हिप एवीएन (एवस्कुलर नेक्रोसिस) रोग से पीड़ित थीं। जो कि बीते दो सालों से इस बीमारी से जूझ रही थी। डॉक्टरों के अनुसार यह स्थिति बेहद गंभीर हो चुकी थी। आखिरकार मेडिकल कॉलेज की टीम ने हिप रिप्लेसमेंट कर उन्हें नया सहारा दिया। यह सर्जरी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के मार्गदर्शन और सीएमएस डॉ. प्रशांत निरंजन के सतत सहयोग से की गई। मुख्य सर्जन की भूमिका डॉ. सिद्धार्थ अग्रवाल (एपी एवं विभागाध्यक्ष) ने निभाई।

उनके साथ डॉ. प्रतीक अग्रवाल और डॉ. प्रांशु शर्मा (सीनियर रेज़िडेंट) ने अहम सहयोग दिया। एनेस्थीसिया की जिम्मेदारी डॉ. अनिल ने संभाली। पूरी टीम की देखरेख में यह जटिल सर्जरी पूरी की गई। चिकित्सकों ने बताया कि सर्जरी पूरी तरह सफल रही और मरीज की स्थिति स्थिर है। वहीं नर्सिंग स्टाफ और सहयोगी टीम के कार्य की भी सराहना की गई।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article