फर्रुखाबाद: थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम भुड्डन की मढैया मजरा चाचूपुर की एक 22 वर्षीय महिला की शनिवार शाम उपचार के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Woman dies) हो गई। मृतका के परिजन बिना सूचना दिए शव घर ले आए, लेकिन बाद में मौसेरे भाई की शिकायत पर पुलिस हरकत में आ गई और शव का पोस्टमार्टम (post mortem) कर जांच शुरू की गई है।
मृतका की पहचान खुशबू पत्नी कुलदीप के रूप में हुई है, जिनकी अचानक तबीयत बिगड़ने पर पहले लोहिया अस्पताल ले जाया गया और फिर एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान ही शनिवार को खुशबू की मौत हो गई। परिजन शव को घर लेकर चले आए, जिससे मामला संदिग्ध हो गया।सूचना मिलने पर मृतका के मौसेरे भाई शोभित निवासी नया नगला महरूपुर सहजू, थाना कोतवाली फतेहगढ़ ने थाना प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद गौतम को तहरीर देकर मौत को संदिग्ध बताते हुए पोस्टमार्टम कराने की मांग की।
सूचना पर मौके पर अमृतपुर क्षेत्राधिकारी अजय वर्मा, प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद गौतम और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतका के घर व आसपास पूछताछ की और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए।उप निरीक्षक अमित कुमार ने शव का पंचायतनामा भरवाया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बताया गया कि खुशबू की छह वर्ष पूर्व शादी हुई थी और उसके दो छोटे बच्चे भी हैं।
प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद गौतम ने बताया कि “फौती की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।