कमरे में मिला शव, पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ
लखनऊ: पुराने लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के अहमदगंज (Ahmedganj) इलाके में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला का शव उसके ही घर के कमरे में संदिग्ध हालत में पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, मृतका अपने बेटे के साथ रह रही थी। परिजनों के मुताबिक, महिला की पुत्री शिबू ने बताया कि उसका भाई नशे का आदी है और मानसिक रूप से अस्वस्थ भी है। उसने आशंका जताई कि मां की मौत के पीछे भाई का हाथ हो सकता है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। फिलहाल पुलिस ने मृतका के बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। क्षेत्र में घटना को लेकर दहशत और आक्रोश दोनों का माहौल है।


