– डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप, बिना जांच के किए गए ऑपरेशन को बताया मौत का कारण
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चौपटिया स्थित हयात हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो गई, जिससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। महिला ने ऑपरेशन के दौरान दो बच्चियों को जन्म दिया था, लेकिन खुद उसकी जान नहीं बच सकी।
परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने बिना उचित जांच के महिला का ऑपरेशन कर दिया, जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ती गई और आखिरकार मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
मृतका को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे चौपटिया स्थित हयात हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे थे। परिजनों के अनुसार, महिला की हालत सामान्य थी और उन्होंने नॉर्मल डिलीवरी की अपेक्षा जताई थी। लेकिन डॉक्टरों ने बिना किसी बड़ी जांच के तुरंत ऑपरेशन का निर्णय ले लिया। ऑपरेशन के दौरान महिला ने जुड़वा बच्चियों को जन्म तो दिया, लेकिन कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
परिजनों का कहना है कि महिला की हालत बिगड़ती रही, लेकिन डॉक्टरों ने लापरवाही बरती और समय पर कोई जरूरी इलाज नहीं किया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया।
सूचना पर चौपटिया पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की पहचान और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।