32 C
Lucknow
Wednesday, September 24, 2025

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की फांसी से मौत

Must read

स्वजन बोले– हत्या कर शव लटकाया, पुलिस ने शव पीएम को भेजा

कंपिल: क्षेत्र के गांव कमरुद्दीन नगर में बुधवार की रात एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी (Woman dies by hanging) लगाकर जान दे दी। मृतका के परिजनों ने हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी रजनेश की 25 वर्षीय पत्नी गार्गी ने बुधवार रात कमरे में कुंडे के सहारे साड़ी से फांसी लगा ली।

स्वजनों के अनुसार रजनेश पत्नी गार्गी और बेटे के साथ छत पर सो रहे थे। रात में गार्गी बेटे को लेकर कमरे में गई और फांसी लगा ली। बेटे के रोने पर रजनेश कमरे में पहुंचे तो नजारा देखकर दंग रह गए और उनकी चीख निकल गई। घटना की सूचना पर ग्रामीण मौके पर जुट गए। इसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। नायब तहसीलदार हर्षित ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतका के पिता शीशराम निवासी पट्टिया, थाना परौर, जनपद शाहजहांपुर ने बेटी की हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया।

मृतका की पहली शादी करीब पांच वर्ष पूर्व रजनेश के छोटे भाई स्वप्निल से हुई थी। बीमारी के चलते स्वप्निल की मौत हो गई थी। इसके बाद तीन वर्ष पूर्व गार्गी का विवाह रजनेश से कर दिया गया। थाना प्रभारी कपिल चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article