लखनऊ: राजधानी लखनऊ में रविवार को एक महिला (Woman) ने आत्मदाह का प्रयास (Attempted self-immolation) कर सनसनी फैला दी। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि विक्की मिश्रा नामक शख्स ने मकान दिलाने के नाम पर उससे 60 लाख रुपये की ठगी की। महिला का कहना है कि शिकायत दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया।
जानकारी के मुताबिक, महिला अपने पति संदीप कश्यप और दो नाबालिग बच्चों के साथ थाने पहुंची थी। आक्रोश में उसने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाल लिया और आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल हस्तक्षेप कर महिला को बचा लिया।
थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। संबंधित पक्षों से पूछताछ कर साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।