मोहमदाबाद: गांव कसमापुर निवासी नीरज सिंह की पुत्री रुचि ने दर्ज कराई शिकायत में बताया कि 3 अक्टूबर 2025 की शाम लगभग 6:30 बजे वह घर पर अकेली थी, तभी शंभू दयाल पुत्र छकूलाल उनके घर आए और खेत में बरसात के पानी के बहाव को लेकर गाली-गलौज करने लगे। जब रुचि ने विरोध किया तो शंभू दयाल और उनकी पत्नी सोनी देवी ने लात-घूंसे व लाठी-डंडों से मारपीट (beaten) कर दी, जिससे रुचि और उसकी मां घायल हो गईं।
कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि दोनों मामलों में पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर एनसीआर दर्ज कर ली गई है। मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।