– रात डेढ़ बजे लाठी-डंडों से हमला, पति-पत्नी घायल, मेडिकल परीक्षण कर जांच शुरू
कमालगंज (फर्रुखाबाद): थाना क्षेत्र के ग्राम पाहला में शनिवार देर रात शराब के नशे (drunken) में गाली-गलौज कर रहे युवक को मना करना एक महिला (Woman) को भारी पड़ गया। महिला के विरोध करने पर युवक ने अपने परिवारजनों के साथ मिलकर महिला और उसके पति के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मेडिकल परीक्षण कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देवेंद्र पुत्र बालकराम, निवासी ग्राम पाहला, ने कमालगंज थाना में दी गई तहरीर में बताया कि शनिवार रात करीब 1:30 बजे उसका पड़ोसी अमित पुत्र सूरजपाल शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहा था। जब देवेंद्र की पत्नी अनुपमा ने घर का गेट खोलकर गाली देने से मना किया, तो अमित भड़क गया और उसने अपनी मां आशा देवी, पत्नी देवकी व बहन जूली के साथ मिलकर अनुपमा से मारपीट शुरू कर दी।
अनुपमा की चीख-पुकार सुनकर जब देवेंद्र मौके पर पहुंचे, तो आरोपियों ने उन पर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। हमले में देवेंद्र और अनुपमा दोनों को चोटें आईं।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां से उनका मेडिकल परीक्षण करवाया गया। थानाध्यक्ष कमालगंज ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।