राजेपुर थाना क्षेत्र की पीड़िता पहुंची एसपी के पास, पुलिस पर लापरवाही का भी आरोप
फर्रुखाबाद: राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खण्डौली निवासी महिला (Woman) ने गांव के ही दबंग पड़ोसियों पर मारपीट, अभद्रता और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। पीड़िता शालिनी पत्नी सत्यप्रकाश ने मामले में न्याय न मिलने पर पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है। पीड़िता के अनुसार, 28 जून को जब वह अपने प्लॉट में दीवार बनाने (constructing a wall) के लिए ईंटें लगा रही थी, तभी गांव के प्रभाकर और सुधाकर (पुत्रगण ओमप्रकाश दीक्षित) अपने 3-4 अज्ञात साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और महिला, उसकी सास व ननद के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। महिला का आरोप है कि आरोपियों ने उसकी लज्जा भंग करते हुए अश्लील हरकत की और उसे बुरी नीयत से पकड़ लिया।
शालिनी ने बताया कि आरोपी पहले भी उसकी दीवार गिरा चुके हैं और लगातार मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं। मुख्य आरोपी प्रभाकर पूर्व में बलात्कार के मामले में सजायाफ्ता है और वर्तमान में जमानत पर है। वह और उसके साथी लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
पीड़िता ने थाना राजेपुर में शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। अब पीड़िता ने एसपी से रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।