– शमशाबाद से पैदल 41 किलो जल लेकर पहुंचे नवाबगंज के प्राचीन शिव मंदिर
नवाबगंज। सरकारी नौकरी पाने की अभिलाषा लिए उलियापुर गांव के युवाओं ने अनूठी श्रद्धा का परिचय दिया। राजीव, शिवम, आदित्य, अनुराग, विकास और अनूप सहित कई श्रद्धालु 41 किलो गंगाजल लेकर शमशाबाद से पैदल यात्रा करते हुए नवाबगंज के प्राचीन शिव मंदिर पहुंचे।
इन श्रद्धालुओं ने बताया कि वे भगवान शिव की आराधना कर सरकारी नौकरी की मनोकामना पूरी होने की प्रार्थना कर रहे हैं। उनका विश्वास है कि भोलेनाथ की कृपा से उनकी मेहनत रंग लाएगी और उन्हें जल्द ही सरकारी सेवा में स्थान मिलेगा।
पैदल यात्रा के दौरान भक्तों ने भक्ति गीतों का संकीर्तन किया और शिव नाम का जाप करते हुए मंदिर परिसर में जलाभिषेक किया। शिवभक्तों की इस आस्था ने श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को भी भावविभोर कर दिया।
मंदिर के पुजारी पंडित रामकुमार शास्त्री ने बताया कि सावन मास में शिव को जल चढ़ाने से मनोकामनाएं शीघ्र पूरी होती हैं। विशेषकर जब कोई संकल्प लेकर श्रद्धापूर्वक यह कार्य करता है, तो उसका फल अवश्य मिलता है।


