लखनऊ: चाँद (moon) के निकलते ही आज शाम महिलाओं ने करवा चौथ (Karwa Chauth) का व्रत पूर्ण विधि-विधान से संपन्न किया। पूरे दिन निर्जला उपवास रखने के बाद जैसे ही चाँद का दर्शन हुआ, महिलाओं ने चाँद को अर्घ्य देकर अपने पति के हाथों से पानी पीकर व्रत तोड़ा।
करवा चौथ का यह पर्व हर साल की तरह इस बार भी महिलाओं में खास उत्साह के साथ मनाया गया। सुहागिन महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सजकर पूजा-अर्चना की और पति की लंबी आयु, स्वस्थ जीवन और तरक्की की कामना की।
एक श्रद्धालु महिला सारिका ने बताया, “हम यह व्रत इसलिए रखते हैं ताकि हमारे पति की उम्र लंबी हो और वे जीवन में हर कदम पर सफलता हासिल करें।” शहर भर में चाँद के निकलने के साथ ही छतों पर महिलाएँ छलकते मंगल भाव से सज-धज कर अपने जीवनसाथी के संग इस पवित्र क्षण को संजोती नज़र आईं।