27.2 C
Lucknow
Tuesday, August 5, 2025

बहनोई की मदद से नाबालिग बहन को युवक ने भगाया, दो नामजद के खिलाफ केस दर्ज

Must read

पीलीभीत: जनपद की तहसील बीसलपुर (Tehsil Bisalpur) नगर क्षेत्र के एक मोहल्ले में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक ने अपनी नाबालिग बहन को भगाए जाने का आरोप अपने बहनोई और एक अन्य युवक पर लगाते हुए कोतवाली (Kotwali) में प्राथमिकी दर्ज कराई। पीड़ित युवक ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन को एक राजमिस्त्री युवक ने बहला-फुसलाकर अपने प्रेमजाल में फंसाया और बहनोई की मदद से घर से भगा ले गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के एक मोहल्ला निवासी युवक देहरादून (उत्तराखंड) में राजमिस्त्री का कार्य करता है। वहीं पर उसकी जान-पहचान सकूर अहमद निवासी ग्राम अडौली, थाना जहानाबाद से हुई थी। युवक के अनुसार सकूर का उसके घर आना-जाना भी होने लगा था। 2 जून को युवक की अनुपस्थिति में सकूर अहमद उसके घर आया और नाबालिग बहन को बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर फरार हो गया।

युवक ने आरोप लगाया कि इस घटना में उसकी बहन को भगाने में उसके बहनोई तालिब निवासी ग्राम परेवा वैश्य, थाना जहानाबाद ने पूरा सहयोग किया है। युवक ने अपनी बहन की खोजबीन सभी संभावित स्थानों पर की, किंतु जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो वह कोतवाली पहुंचा और सकूर अहमद व तालिब के खिलाफ नामजद तहरीर दी।

कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस दोनों आरोपितों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने परिवार से भी संपर्क में रहने को कहा है।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article