फर्रुखाबाद: लोहाई रोड (Lohai Road) स्थित श्री राधा श्याम शक्ति मंदिर (Shri Radha Shyam Shakti Mandir) में चल रहे धार्मिक आयोजन के दौरान दूसरे दिन आध्यात्मिक चिंतक एवं राष्ट्रीय स्तर के कवि डॉक्टर शिवम नंबर 26 में को अपने प्रवचन के दौरान महर्षि नारद (Maharishi Narad) की देशनायें विषय पर व्याख्यान माला प्रस्तुत करेंगे।
कार्यक्रम शाम 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक होगा मंदिर के प्रबंधक ने सभी भक्तजनों से पधारने की अपील की है।