रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ता सम्मेलन में संगठन को मजबूती देने पर दिया जोर
फर्रूखाबाद: राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामाशीष राय (Dr. Ramashish Rai) ने कहा कि संगठन को मजबूती देना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पार्टी किसानों, लघु उद्योगों, युवाओं और किशोरों के रोजगार के लिए संकल्पित है। साथ ही केंद्र व राज्य सरकार (Central and State Government) की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने यह विचार रविवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि रालोद सरकार में भागीदारी कर रही है, इसलिए यह सुनिश्चित करना पार्टी की जिम्मेदारी है कि योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। सम्मेलन के दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया और “रालोद जिंदाबाद” के नारे लगाए। इस अवसर पर संगठन को जिले व प्रदेश स्तर पर मजबूत करने का संकल्प दोहराया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सूरज चौहान ने की। मंच से प्रदेश महासचिव राजीव रंजन, प्रदेश सचिव सुजाता सिंह, रामप्रता पी, तौफीक खान, ब्रह्माशरण, रविंद्र सिंह, राजेंद्र मिश्रा, रोहित सिंह, अवनीश तोमर और सुशील चौहान समेत कई पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे और सम्मेलन को सफल बनाया।