नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद Team India अब अपने अगले बड़े लक्ष्य की तैयारी में जुट गई है। साल 2025 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास साबित होगा। इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है कि बीसीसीआई (BCCI) ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया का मेंटर बनने का प्रस्ताव दिया है।
धोनी, जिन्होंने कप्तानी के दौरान टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप (2007), वनडे वर्ल्ड कप (2011) और चैंपियंस ट्रॉफी (2013) जिताई थी, उनकी रणनीति और अनुभव को लेकर बोर्ड काफी गंभीर है। माना जा रहा है कि उनके जुड़ने से युवा खिलाड़ियों को बड़ा फायदा मिलेगा।
सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई चाहती है कि धोनी एशिया कप से पहले ही टीम के साथ अपनी भूमिका शुरू करें ताकि खिलाड़ी उनके मार्गदर्शन में मैदान पर उतर सकें। हालांकि धोनी की ओर से अभी तक आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
अगर यह प्रस्ताव मंजूर होता है तो यह धोनी की दूसरी पारी होगी, क्योंकि वे 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया के साथ बतौर मेंटर जुड़े थे। उस समय खिलाड़ियों ने उनके अनुभव से काफी कुछ सीखा था।
क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि धोनी के आने से टीम की मानसिक मजबूती और मैच के अहम पलों में फैसले लेने की क्षमता और भी निखरेगी।अब सबकी निगाहें बीसीसीआई और धोनी के अंतिम फैसले पर टिकी हुई हैं। अगर धोनी को हरी झंडी मिलती है, तो एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के डगआउट में एक बार फिर “कैप्टन कूल” का करिश्मा देखने को मिलेगा।