सुबह सोकर उठते ही पति पर किया गया हमला, गला रेतकर उतारा मौत के घाट
शाहजहांपुर: जनपद के पुवायां क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां भांजे से प्रेम (love of nephew) संबंध के चलते एक महिला ने अपने ही पति की हत्या (husband’s murder) की साजिश रचकर उसे मौत के घाट उतरवा दिया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई।
यह पूरा मामला”पुवायां” क्षेत्र के गांव भटपुरा चंदू का है। गांव निवासी बलराम की पत्नी का अपने ही भांजे से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब बलराम को इसकी जानकारी हुई तो उसने कई बार पत्नी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन इसके चलते पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ता चला गया। पुलिस के अनुसार, महिला ने अपने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और अपने प्रेमी भांजे के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली।
सुबह 7:30 बजे किया गया हमला
बताया जा रहा है कि सुबह करीब 7:30 बजे, जब बलराम सोकर उठा, उसी समय पत्नी और उसका प्रेमी भांजा पहले से घात लगाए बैठे थे। मौका मिलते ही दोनों ने बलराम पर हमला बोल दिया। हमले के दौरान बलराम का गला काट दिया गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल”पुवायां पुलिस”को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू की।
पत्नी गिरफ्तार, प्रेमी भांजा फरार
इस मामले में ,”दीक्षा भवरे”पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि पीआरबी 112 के माध्यम से हत्या की सूचना मिली थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पत्नी शव के पास बैठी हुई मिली, जबकि उसका प्रेमी भांजा और दो अन्य साथी मौके से फरार हो चुके थे। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि मामले में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और फरार आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हत्या के कारणों और घटनाक्रम की गहन जांच की जा रही है। फिलहाल इस जघन्य वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है और गांव में भय व आक्रोश का माहौल बना हुआ है।


