30 C
Lucknow
Tuesday, September 23, 2025

पत्नी के मायके वालों ने मांगी 15 लाख की रकम, विरोध पर ससुर को पीटा, जेवर लूटे, धमकी देकर भागे

Must read

कटिन्ना मानिकपुर में मारपीट व लूट का मामला दर्ज, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

मोहम्मदाबाद: थाना क्षेत्र के गांव कटिन्ना मानिकपुर (Village Katinna Manikpur) में घरेलू विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। गांव निवासी सहनूर पुत्र लतीफ खां ने कोर्ट के आदेश पर अपनी बहू नायसा के परिजनों के खिलाफ मारपीट, लूट (looted) और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।

सहनूर के मुताबिक, उसके पुत्र आसिफ का निकाह 27 अप्रैल 2024 को यार मोहम्मद की पुत्री नायसा से मुस्लिम रीति-रिवाज से हुआ था। लेकिन नायसा निकाह के बाद सिर्फ एक दिन ससुराल में रहकर अपने मायके अलीगढ़ चली गई और साथ में दिए गए सभी जेवरात व कपड़े भी ले गई।

इसके बाद सहनूर व उसके पुत्र ने कई बार अलीगढ़ जाकर नायसा को बुलाने का प्रयास किया, लेकिन नायसा के माता-पिता शहजादी व यार मोहम्मद और भाई आमिर व जुबैर ने उसे भेजने से इनकार कर दिया। साथ ही 15 लाख रुपये की मांग करने लगे।

सहनूर के अनुसार, 2 जुलाई 2025 को दोपहर करीब 12 बजे आरोपीगण उसके घर आ धमके और गाली-गलौज करते हुए 15 लाख की मांग करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने सहनूर को लात-घूंसों, ईंट-पत्थरों से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी दौरान आरोपी घर में रखे चांदी की 600 ग्राम की सुतिया, तीन तोला की सोने की सुतिया, एक टीका, कुंडल, अंगूठी और सोने की जंजीर भी ले गए।

पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसे जबरन गाड़ी में बैठाकर ले जाने की कोशिश भी की, लेकिन शोर मचाने पर गांव के सुहैल, मदनपुर के सलमान और अन्य ग्रामीणों के आ जाने से आरोपी भाग निकले। जाते-जाते उन्होंने धमकी दी कि पैसे नहीं मिले तो घर में आग लगा देंगे और किसी को जिंदा नहीं छोड़ेंगे।घटना के संबंध में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article