– 21 दिन बाद राज खुला
मुंबई, नालासोपारा। महाराष्ट्र के नालासोपारा इलाके से एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी और शव को घर में ही जमीन के अंदर दफना दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब 21 दिनों बाद खुदाई में शव बरामद हुआ।
मृतक की पहचान विजय चौहान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी गुड़िया चमन चौहान ने अपने प्रेमी मोनू विश्वकर्मा के साथ मिलकर पहले पति को जहर दिया, फिर पीस कटिंग मशीन और गोली से उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को नीले ड्रम में डालकर घर के फर्श के नीचे दफन कर दिया गया।
इस वारदात को छिपाने के लिए आरोपी पत्नी ने चालाकी दिखाई। उसने मृतक के ही भाई से घर में टाइल और पत्थर लगवाए ताकि किसी को शक न हो। पूरे घर को ऐसा बना दिया गया मानो कुछ हुआ ही न हो।
शव से बदबू आने पर हुआ खुलासा
करीब 21 दिनों तक विजय चौहान के परिजन उसकी तलाश में जुटे रहे। जब कोई सुराग नहीं मिला और घर से तेज दुर्गंध आने लगी, तब शक के आधार पर जमीन की खुदाई कराई गई। जैसे ही पत्थर और टाइलें तोड़ी गईं, नीचे से ड्रम में बंद विजय का शव बरामद हुआ। शव की हालत देख हर कोई सन्न रह गया।
इस खौफनाक हत्याकांड के बाद आरोपी पत्नी गुड़िया और उसका प्रेमी मोनू मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं।
घटना सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पड़ोसी और स्थानीय लोग स्तब्ध हैं कि एक पत्नी ऐसा भी कर सकती है। कई लोग घर के बाहर जमा होकर पुलिस से न्याय की मांग कर रहे हैं।