14 C
Lucknow
Wednesday, December 24, 2025

पत्नी ने पति समत 6 ससुरालियो पर दर्ज कराया दहेज केस, दो लाख रुपए व कार की मांग के साथ मारपीट कर करते थे मानसिक शारीरिक रूप प्रताड़ित

Must read

मोहम्मदाबाद: फतेहगढ थाना (Fatehgarh police station) क्षेत्र के नगला दीना मोहल्ले की निवासी आरती देवी ने अपने पति सहित छह ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज (dowry case) कराया है। आरोप है कि ससरालियों ने उनसे दो लाख रुपय नकद और एक कार की मांग की। आरती देवी की शादी 18 जुलाई 2021 को मोहम्मदाबाद थाना क्षत्र के मुरहास कन्हैया सिठऊपुर गांव निवासी दिलीप पृत्र नंदकिशोर के साथ हिंद्र रीति-रिवाजों से हई थी।

उनके पिता ने शादी में काफी दान-दहेज दिया था शादी के कूुछ समय बाद, आरती के पति दिलीप उर्फ दीपक, ससुर नंद किशोर, सास नीता देवी, ननद सुमित्रा कुमारी, देवर रामू और जेठ टिंकू ने उनसे अतिरिक्त दहेज के रूप में 2 लाख रुपये और एक चार पहिया कार की मांग शूरू कर दी।

जब आरती ने बताया कि उनके पिता गरीब हैं और डतनी बडी रकम या कार देने में असमर्थ हैं, तो ससुरालियों ने उन्हें प्रताड़ित करना शुरू कर दिया आरती का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससराल वाले उन्हें आए दिन निर्वस्त्र कर, मंह में कपडा ठूंसकर बंद कमरे में लाठी-डंडों, जतों और बेल्टों से पीटते थे। उन्हें मां-बहन की गालियां दी जाती थीं, जिससे उनक शारीरिक और मानसिक शोषण होता रहा। आरती ने दावा किया है कि उनके पास इस मारपीट का वीडियो भी सुरक्षित है।

पीडिता ने बताया कि उनके पति, सास और ससुर ने उनके सभी गहने छीन लिए हैं। इसके अलावा, उनका ओप्पो मोबाइल फोन भी ले लिया गया। आरती के अनूसार, वह निजी तौर पर काम करती थीं और उनके पास 25.000 रुपये नकद थे. जो उनके पति ने छीन लिए

आरती देवी ने इन सभी घटनाओं के संबंध में 17 नवंबर 202 5 को मोहम्मदाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें परिवार परामर्श केंद्र फतेहगढ भेज दिया था। अब कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने इस मामले में मूकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी विनोद कूमार शुक्ला ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article