शाहजहांपुर: जनपद के पुवायां थाना क्षेत्र में पत्नी द्वारा भांजे के साथ मिलकर पति की हत्या कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुवायां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर पत्नी सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार (arrested) कर बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी पत्नी के अपने भांजे से अवैध संबंध थे। पति द्वारा इसका विरोध किए जाने पर दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की पूर्व नियोजित साजिश रची और वारदात को अंजाम दिलवाया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने उपलब्ध साक्ष्यों और तकनीकी इनपुट के आधार पर तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। पुवायां पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर आमजन का भरोसा और मजबूत हुआ है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।


