21 C
Lucknow
Wednesday, January 14, 2026

प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या

Must read

– पत्नी ने दही खिचड़ी में मिलाकर दो बार दिया जहर

– डेढ़ माह बाद खुला राज

फिरोजाबाद। जनपद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की ज़हर देकर हत्या कर दी। पति की मौत को पहले सामान्य समझकर अंतिम संस्कार कर दिया गया था, लेकिन डेढ़ महीने बाद जब सच्चाई सामने आई, तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

मामला सुनील नामक व्यक्ति का है, जिसे उसकी पत्नी शशि ने पहले दही में ज़हर मिलाकर खिलाया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया। लेकिन अगले ही दिन शशि ने दोबारा खिचड़ी में ज़हर मिलाकर सुनील को खिला दिया। इस बार उसकी मौके पर ही मौत हो गई। किसी को शक न हो, इसलिए परिजनों ने इसे सामान्य मौत मानते हुए अंतिम संस्कार कर दिया।

घटना के करीब डेढ़ महीने बाद मृतक की मां ने पुलिस को सूचना दी कि बहू शशि का चाल-चलन ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि शशि के चेहरे पर अपने पति की मौत का कोई दुख नहीं दिखता और एक पड़ोसी यादवेंद्र अक्सर घर आकर घंटों तक बैठा रहता है। इस सूचना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और शशि के कमरे से ज़हर की बची हुई पुड़िया बरामद की।

इसके बाद जब पुलिस ने शशि का मोबाइल खंगाला तो उसके वॉट्सऐप चैट से पता चला कि उसके और पड़ोसी यादवेंद्र के बीच प्रेम संबंध थे। जांच में सामने आया कि दोनों ने मिलकर सुनील की हत्या की साजिश रची थी ताकि वे बिना रुकावट अपने रिश्ते को आगे बढ़ा सकें।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस निर्मम हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र में लोगों को स्तब्ध कर दिया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article