32.3 C
Lucknow
Monday, July 14, 2025

सचिव सूर्य प्रताप को इम्तियाज इंटरप्राइजेज से क्यों है इतना मोह?

Must read

– ग्राम पंचायत छतौना में विकास कार्यों के नाम पर घोटाले का खेल, ग्रामीणों में रोष

सीतापुर (एलिया ब्लॉक): ग्राम सभा छतौना में विकास कार्यों की आड़ में सरकारी धन के दुरुपयोग का गंभीर मामला सामने आया है। पंचायत सचिव सूर्य प्रताप (Surya Pratap) पर आरोप है कि वे एक ही फर्म — इम्तियाज इंटरप्राइजेज (Imtiaz Enterprises) को आंख मूंदकर भुगतान कर रहे हैं, भले ही कार्य ज़मीन पर हुआ हो या नहीं। लगातार हो रही पेमेंट और फर्म विशेष को विशेषाधिकार दिए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है।

ग्राम सभा में जिन कार्यों के लिए फर्म को लाखों रुपये का भुगतान किया गया है, उनमें हैंडपंप मरम्मत, ठेलिया सुधार और मटेरियल सप्लाई जैसे कार्य शामिल हैं। लेकिन स्थानीय सूत्रों का कहना है कि जमीनी हकीकत कुछ और ही है — अधिकांश हैंडपंप अभी भी खराब हैं, ठेलियों की मरम्मत कागज़ों तक सीमित है, और मटेरियल की आपूर्ति की कोई पुष्टि नहीं हो पा रही।

पंचायत में दर्जनों संभावित सप्लायर्स हैं, लेकिन सचिव सूर्य प्रताप की पसंद सिर्फ इम्तियाज इंटरप्राइजेज क्यों? ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव और प्रधान के बीच मिलीभगत है। वे बिना ग्राम सभा की स्वीकृति, बिना टेंडर प्रक्रिया और बिना भौतिक सत्यापन के फर्जी बिल बनवाकर भुगतान कर रहे हैं। यह पूरी प्रक्रिया सीधे तौर पर भ्रष्टाचार की ओर इशारा करती है।

ग्रामीणों का कहना है कि कार्यों की गुणवत्ता की कोई जांच नहीं की जाती। इतना ही नहीं, कई योजनाओं की कोई सार्वजनिक जानकारी भी नहीं दी गई। ऐसे में यह संदेह और गहरा जाता है कि यह सब सुनियोजित घोटाले की स्क्रिप्ट का हिस्सा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जांच की मांग की है और कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article