शहर में हुई वीभत्स घटना से मचा हड़कंप,कमिश्नर डीएम के साथ पुलिस अधीक्षक ने पहुंचकर लिया जायजा
गोण्डा: गोण्डा शहर के मोहल्ला मेवतियान, पूरे नूरी मस्जिद गली में पुराने मकान (house) की छत को मजदूरों से तोड़वाते समय अचानक हादसा हो गया, जिसमें पूरी छत भर भरा कर गिर गई।जिससे मौके पर घटनास्थल पर ही एक मजदूर की मृत्यु हो गई तथा तीन अन्य मलबे के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल (injured) हो गए। वहीं अचानक छत गिरने से पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया और तत्काल लोगों ने सहायता पहुंचाने के लिए दौड़ते हुए स्थानीय प्रशासन को सूचित किया तो नगर कोतवाली पुलिस व प्रशासन की मदद से मालदे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया।
जिसमें मौके पर एक मजदूर राम प्रकाश पुत्र नंदराम आयु करीब 40 वर्ष निवासी पांडे पुरवा थाना खरगूपुर की मृत्यु हो गई तथा तीन घायलों में इंतजाम पुत्र ननकू आयु 23 वर्ष निवासी काशीराम कॉलोनी गोंडा, गुफरान आयु 20 वर्ष निवासी राजा मोहल्ला नई बस्ती तथा साहिल पुत्र सोनू आयु करीब 30 वर्ष निवासी महाराजगंज गोंडा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में एडमिट कराते हुए मौके पर टएस डीआरएफ की टीम ने पहुंचकर स्थिति से अवगत होते हुए राहत बचाव कार्य शुरु कर दिया।
वहीं घटना की सूचना पाकर मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील के साथ प्रभारी डी एम मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार व उप जिलाधिकारी सदर समेत जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव ने पहुंचकर राहत बचाव कार्यों की निगरानी करते हुए पूरी स्थिति से अवगत होते हुए स्वयं भी अस्पताल पहुंचकर अधिकारियों की टीम ने घायलों की स्थिति जानी तथा मौजूद डॉक्टरों को बेहतर इलाज के लिए सख्त निर्देश दिया। इसके साथ ही अधिकारियों द्वारा मृतक के परजनों से भेंट कर शांतवना प्रदान करते हुए हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया।