26.6 C
Lucknow
Sunday, August 24, 2025

जब सीएम से मिल चुकी हैं तो किस बात का डर: अखिलेश यादव

Must read

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री Akhilesh Yadav ने रविवार को चायल विधायक पूजा पाल पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि जब वह मुख्यमंत्री (CM) से मिल चुकी हैं, तो फिर डर किस बात का है। दरअसल, पूजा पाल ने हाल ही में अखिलेश यादव को पत्र लिखकर खुद को खतरा बताया था और कहा था कि यदि उनके साथ कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी अखिलेश यादव की होगी।

इस मुद्दे पर जब पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सवाल पूछा गया तो अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि सीएम से मुलाकात के बाद भी डरने की क्या वजह हो सकती है। उन्होंने आगे कहा कि पूजा पाल जिस तरह की बातें कर रही हैं, उनकी जांच होनी चाहिए।

उन्होंने यह भी बताया कि सपा के प्रदेश अध्यक्ष इस मामले में दिल्ली सरकार को पत्र लिख रहे हैं, जिसमें यह मांग की जा रही है कि यह पता लगाया जाए कि ऐसे कौन-कौन से संगठन या लोग हैं जो विधायक की जान को खतरा पहुंचा सकते हैं। गौरतलब है कि पूजा पाल पिछले कुछ समय से सपा नेतृत्व से दूरी बनाए हुए हैं और राजनीतिक गलियारों में उनके पार्टी छोड़ने की अटकलें भी चल रही हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article